मेले एवं त्यौहार आर्थिक सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण साधन - संजय अवस्थी
अक्स न्यूज लाइन .. सोलन, 25 नवम्बर
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मेले एवं उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृतिक के संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण साधन हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खनलग में एक दिवसीय धारडूधार मेले के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने इससे पूर्व ग्राम पंचायत खनलग में 40.58 लाख रुपए की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का लोकार्पण भी किया।
संजय अवस्थी ने कहा कि मेलों एवं त्यौहारों में हमें अपनी लोक परम्पराओं, हस्तशिल्प और हथ-करघा को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करना होगा। इससे जहां युवा पीढ़ी को इनकी जानकारी मिलेगी वहीं इनके माध्यम से रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने में राज्य सरकार की हिम गंगा योजना महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। 500 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत प्रदेश में नए दुग्ध प्रसंस्करण सयंत्र स्थापित किए जाएंगे। स्थापित सयंत्रों को स्तरोन्नत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिम गंगा योजना के तहत दूध का वास्तविक मूल्य मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भविष्य में वन निरीक्षण कुटिया का शीघ्र निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने रगबी और क्रिकेट मेट के लिए 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने मेला समिति धारडूधार को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू के बच्चों को 2100 रुपए देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू के बच्चों से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
ज़िला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सी.डी. बसंल, युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, अर्की कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रोशन शर्मा, ग्राम पंचायत पलानिया के प्रधान यशवंत ठाकुर, ग्राम पंचायत खनलग की प्रधान गीता, ग्राम पंचायत खनलग के उप प्रधान अनूप चौहन, ग्राम पंचायत पलानिया के उप प्रधान गोपाल ठाकुर, मेला समिति धारडूधार के प्रधान चमन लाल चौहान, ग्राम पंचायत पलानिया के पूर्व प्रधान संजय ठाकुर, वार्ड सदस्य अमर चन्द तथा भूप सिंह, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, उप पुलिस अधीक्षक अर्की संदीप शर्मा, उपमण्डल आयुर्वेदिक अधिकारी अर्की डॉ. निशा वर्मा, वन अधिकारी कुनिहार राजकुमार शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. तारा चन्द नेगी, विकास खण्ड अधिकारी कुनिहार आकृति ठाकुर सहित अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.