नाहन: आशिमा ठाकुर मेमोरियल टेबल टेनिस चेम्पियनशिप 21 दिसम्बर को, 17 दिसम्बर तक एंट्री होगी...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 दिसम्बर :
जिला सिरमौर टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आशिमा ठाकुर मेमोरियलचैंपियनशिप का आयोजन दिनाँक 21 दिसम्बर 2025 को इंडोर स्टेडियम चंबा ग्राउन्ड नाहन मे प्रातः काल 9 बजे से होगा।
एसोसिएशन के सचिव सन्दीप कश्यप ने बताया कि आशिमा ठाकुर मेमोरियल टेबल टेनिस चैम्पीयनशिप में Under-9 (Boys & Girls) Under- 11,(Boys & girls)Under- 13,(Boys & girls , Under- 15,(Boys & girls) , के मैच होंगे।
कश्यप ने बताया कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने चाहते है वो टेबल टेनिस प्रशिक्षक श्रीमति कमलेश गुप्ता और मून चौधरी से संपर्क करे।
उन्होंने ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी किस्म का शुल्क नहीं लिया जा रहा है । प्रतियोगिता के लिय खिलाड़ी अपने नाम 17 दिसम्बर 2025 को शाम 07 बजे तक एंटर कार सकते हैं। उसके उपरांत कोई भी प्रविष्टि नहीं ली जायगी ।




