अक्स न्यूज लाइन शिमला 24 जुलाई :
भाजपा के शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने लोक सभा में नियम 377 के अधीन उठाया डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ज़िला सिरमौर का मुद्दा। सुरेश कश्यप ने इस मुद्दे पर भारत के स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया।
उन्होंने बताया की इस कालेज की स्थापना 2016 में हुई थी। इसके भवन निर्माण के लिए 290 करोड़ आवंटित किए गए थे। इसके भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका था लेकिन बहुत समय से इस मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य लंबित पड़ा है। जिसके कारण ट्रेनी डाक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरेश कश्यप ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि इसका कार्य शीघ्रातिशिघ्र दोबारा प्रारंभ करवाने के आदेश जारी किए जाए।
इससे ट्रेनी डॉक्टरों की समस्या का समाधान भी होगा और आगामी समय में स्थानीय जनता को भी इसकी सुविधा मिलेगी।