एसडीएम ने मढ़धार के लोगों को बावड़ियों का पानी रिपोर्ट आने तक न पीने की दी सलाह
उन्होंने इस संबंध में आज जल शक्ति तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह मामले प्रथम दृष्टि से क्षेत्र के लोगों द्वारा बावड़ियों का पानी प्रयोग करने पर सामने आए हैं।
एसडीएम ने बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी कटौला से प्राप्त सूचना के अनुसार क्षेत्र में डायरिया के कुल 13 मामले पाए गए थे, जिनमें से 7 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 6 लोग उपचाराधीन है, जिन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों को इस शरद ऋतु में गर्म कपड़ों को पहनने, बावड़ियों के पानी का प्रयोग न करने तथा लक्षण पाए जाने पर तुरंत अस्पताल में अपने स्वास्थ्य का चैकअप करवाने की सलाह दी है।