भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा:लड्डू गोपाल जी अनुष्ठान के साथ प्रभात फेरी कार्यक्रम आरंभ

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 10 अप्रैल :
भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा नाहन नगर में दिनांक 29.6.2025 को होने जा रही है। प्रत्येक वर्ष प्रभात फेरी एवं श्रद्धालुओं के निवास पर लड्डू गोपाल जी का अनुष्ठान करवाया जाता है।
समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद बन्सल ने बताया कि 8.4.25 से प्रभात फेरी आरंभ हो चुकी है जो 19.6.25 तक लगातार चलेगी। नगर के मंदिरों में भी जाना आरंभ हो चुका है। आज प्रात भगवान श्री जगन्नाथ जी मंदिर में कार्यक्रम था।
उन्होंने ने बताया कि सांय 4 बजे श्री बाला जी शोभायात्रा का स्वागत भगवान श्री जगन्नाथ जी मंदिर पर किया जाएगा। आज सांय 6 बजे मोहल्ला अमरपुर में श्रीमति ममता भारद्वाज के निवास पर लड्डू गोपाल जी का अनुष्ठान होगा। 11.4.25 को प्रात: काल प्रभात फेरी श्री बाला जी मंदिर अमरपुर मोहल्ला जाएगी। 12.4.25 को नगर भ्रमण प्रभात फेरी होगी। दिनांक 13.4.25 को प्रात: प्रभात फेरी शिव मंदिर गुन्नू घाट में जाएगी।