ब्यास नदी से दूर रहें सभी स्थानीय निवासी : अमरजीत सिंह

ब्यास नदी से दूर रहें सभी स्थानीय निवासी : अमरजीत सिंह
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 25 जून : 
 उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सुजानपुर और नादौन उपमंडल के ब्यास नदी के किनारे वाले क्षेत्रों के लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की है।

 उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू की विभिन्न घाटियों में बादल फटने की घटनाओं से ब्यास नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि हुई है और इस मौसम में पंडोह बांध से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। इससे ब्यास नदी से सटे जिला हमीरपुर के सुजानपुर तथा नादौन उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।

 उपायुक्त ने इन क्षेत्रों के लोगों को किसी भी तरह का जोखिम न लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के लोग नदी के किनारे जाने से पूरी तरह परहेज करें। नदी किनारे भ्रमण करने, नहाने, मछली या लकड़ी पकड़ने अथवा अन्य किसी उद्देश्य से ब्यास नदी के पास न जाएं। अपने पशुओं को भी नदी के किनारे चराने या पानी पिलाने न ले जाएं। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखें। बच्चों को विशेष रूप से नदी या नालों के पास जाने से रोकें।

 उन्होंने कहा कि प्रशासन या मौसम विभाग की ओर से दी जाने वाली हर चेतावनी पर ध्यान दें और आपात स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करें। उपायुक्त ने किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नंबर 01972-221277 पर संपर्क करने की अपील भी की है।