बोहलियों जमा स्कुल में स्वतंत्रता दिवस की धूम: दो पुर्व सैनिको को सम्मानित किया....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 अगस्त :
नेशनल हाईवे देहरादून- चंडीगढ़ पर स्थित बोहलियों जमा स्कुल में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। स्कुल प्रबंधन व छात्रों ने बडे धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में आये दो पुर्व सैनिको बलिंद्र सिंह और पूर्व सैनिक कश्मीर चंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को भारतीय सेना के पराक्रम के जानकारी दी।
कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना के साथ आमने सामने की लड़ाई में छक्के छुड़ाने वाले जांबाज पूर्व सैनिक बलिंद्र सिंह एक और पूर्व सैनिक कश्मीर चंद निवासी बोहलियों गांव को इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर स्कुली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए तथा देश के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियो के जीवन पर अपने विचार रखे।
इस मौके पर स्कुल की कार्यवाहक प्रिंसिपल भावना साथी ने स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों को सम्बोधित किया ओर कहा कि हमें अपने शहीदों की कुर्बानियों को सदैव याद रखना है जिनके बलिदानों से देश स्वतंत्र हुआ।
कार्यक्रम में स्कुल स्टाफअदिति,अर्चना, संगीता,अनिशा, प्रियंका,रेणु,कीर्ति,मंजू , विक्रम व देविंदर एंव एसएमसी सदस्य व अन्य गणमान्य लोगउपस्थित रहे।