बीडीसी चेयरमैन के चुनाव के लिए कोरम नहीं हुआ पूरा...... निवर्तमान अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कांग्रेसी नेता भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों को डराना धमकाना बंद करें
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 31 मार्च 2023
पंचायत समिति सगड़ाह के निवर्तमान अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने सत्तारूढ़ दल कांग्रेस द्वारा पंचायत समिति अध्यक्ष के चुनाव के लिए 31 मार्च को आयोजित बैठक में भाग ना लेने को शर्मसार कर देने वाली वारदात बताई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार होते हुए भी कॉन्ग्रेस पार्टी पंचायत समिति अध्यक्ष के लिए 1 महीने के लंबे अंतराल के दौरान पंचायत समिति सदस्यों का कोरम तक पूरा नहीं करवा पाई। मेलाराम शर्मा ने कहा कि जिन 11 सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कराए गए थे उनमें से समाचार पत्रों में प्रकाशित फोटो के अनुसार मात्र दो ही सदस्य तेजेंद्र कमल और देवेंद्र शर्मा जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव सौंपने के लिए पहुंचे थे और बाकी अखबार में प्रकाशित छायाचित्र में कांग्रेसी नेता ही दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर जिन पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर है उनमें से अधिकतर सदस्य कांग्रेस खेमे से नदारद रहे और इसी कारण अविश्वास प्रस्ताव लाने की उपरांत भी कांग्रेस पार्टी 31 मार्च को बैठक में कोरम ही पूरा नहीं कर पाई। मेलाराम शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ एक पंचायत समिति सदस्यों को डरा धमका कर कांग्रेस पार्टी द्वारा गत 2 दिनों के दौरान प्रदेश से बाहर ले जाया गया और गत रात्रि को वापिस विधायक विनय कुमार के घर लाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी तक यह निर्णय नहीं कर पाई कि पंचायत समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए किन सदस्यों को चुनाव मैदान में उतारना है। उन्होंने कहा ढाई वर्ष पूर्व जिस पंचायत समिति सदस्य तेजेंद्र सिंह कमल से कांग्रेस ने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़वाया था उसे रेणुका मंडल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से कांग्रेस आई कमांड द्वारा निष्काषित कर दिया गया है। अभी तक ना तो कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नया चेहरा सामने ला पाई है और ना ही उपाध्यक्ष पद के लिए किसी का नाम आगे कर पाई हैं। उन्होंने कहा की आगामी 8 अप्रैल को होने वाली पंचायत समिति की बैठक में भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुने जाएंगे और कांग्रेस पार्टी को उनके द्वारा अनैतिक तौर पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का करारा जवाब मिलेगा। मेला राम शर्मा ने कांग्रेसी नेताओं को चेतावनी दी कि वे भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों को डराना धमकाना बंद करें अन्यथा उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कांग्रेसी नेता कुछेक पंचायत समिति सदस्यों के सरकारी सेवा में कार्यरत परिजनों को तबादले के नाम पर भी डराने की कोशिश कर रहे हैं जबकि एक महिला सदस्य के पति का तबादला हाल ही में जनजाति क्षेत्र में कर भी दिया गया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया और कहा की पंचायत समिति सदस्यों को आम लोगों द्वारा चुन कर भेजा है और इस तरह से दबाव की राजनीति से डरा धमका कर उन्हें अगवा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिन पंचायत समिति सदस्यों के साथ जोर जबरदस्ती हो रही है वह 8 तारीख को भाजपा समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को जीता कर कांग्रेसी नेताओं को करारा जवाब देंगे।