हमीरपुर मुख्य बाजार और आसपास के क्षेत्रों में भी 30 को बिजली बंद

हमीरपुर मुख्य बाजार और आसपास के क्षेत्रों में भी 30 को बिजली बंद
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 28 मार्च : 
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 30 मार्च को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते अप्पर बाजार, लोअर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, गांधी गेट, पुलिस स्टेशन, बराड़ बल्ह, वार्ड नंबर 2, 4, 6, 8 और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

 सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।