फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्ट ने प्रश्नोत्ररी प्रतियोगिता का आयोजन किया

फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्ट ने प्रश्नोत्ररी प्रतियोगिता का आयोजन किया


अक्स न्यूज लाइन नाहन , 03 अक्तूबर :

कर्नल शेर जंग राष्ट्रीय उद्यान सिम्बलबाड़ा पौंटा साहिब  के रेंज ऑफिस अमरगढ़ के प्रांगन में वन्य प्राणीविभाग एवं फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्ट जिला सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 5 स्कूल के लगभग 50 से अधिक छात्र- छात्राओं ने भाग लिया |
इस कार्यक्रम में निबंध लेखन, चित्र कला तथा प्रश्नोत्ररी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस अवसर पर फ्रिएड्स ऑफ़ फारेस्ट पोंटा मण्डल की तरफ से सदस्यों ने जल पान एवं पुरस्कार की व्यवस्था की |

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वन्यप्राणी सिम्बलबाड़ा वन परिक्षेत्र के वन अधिकारी श्री सुरेंदर सिंह जी ने की | कार्यक्रम में फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्ट जिला सिरमौर के अध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार शर्मा  ने बतौर मुख्या आतिथी शिरकत की | समारोह में फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्ट के मुख्या सलाहकार श्री नसीम मुहम्मद दीदान, महासचिव डा.दीनदयाल वर्मा पोंटा मण्डल के अध्यक्ष श्री चौधरी कर्ण सिंह नाहन मण्डल के अध्यक्ष श्री इश्वर शर्मा ने और जिला उपाध्यक्ष धीर लायक रमा जी ने विशेष आतिथि के रूप में भाग लिया | समारोह में श्री अजय बाली पूo वन मण्डल अधिकारी ने अपने विचार रखे | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने निमंलिखित पुरस्कार प्राप्त किये :

चित्र प्रतियोगिता :
प्रथम स्थान स्कूल का नाम
1. कुलदीप कौर रा. व. मा. पा. पुरुवाला
2. दिवाकर सिंह रा. व. मा. पा. पुरुवाला
3. कोमल रा. व. मा. पा. बत्तामंडी
निबंधि प्रतियोगिता
1. समीक्षा चौहान रा. कन्या व. मा. पा. पोंटा साहिब
2. ख़ुशी रा. व. मा. पा. बत्तामंडी
3. तम्मना रा. व. मा. पा. बत्तामंडी
प्रश्न्नोतरी प्रतियोगिता
1. तम्मना और प्रज्ञा रा. कन्या व. मा. पा. पोंटा साहिब
2. मयंक और साक्षी रा. व. मा. पा. बत्तामंडी
3. साहिबा और आर्यन रा. व. मा. पा. पुरुवाला

इस अवसर पर मुख्या आतिथि डा. प्रदीप शर्मा, अध्यक्ष सुरेंदर सिंह मुख्यासलाहाकर श्री नसीम दीदन , नाहन मण्डल एवं पोंटा मण्डल के प्रधान श्री इश्वर शर्मा और चौधरी कर्ण सिंह ने बच्चों को वन्यजीवों एवं प्रकृति संरक्षण के विहस्य में जानकारी प्रदान की और वन्य जीव व् पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक किया |
इस अवसर पर डा. दीनदयाल वर्मा महासचिव फ्रेंड्स ऑफ़ फारेस्ट ने विजेता छात्र छात्राओं को प्रकृति प्रेमी एवं पर्यावरण संरक्षण प्र लिखी अपनी लिखी 25000/- रूपए की पुस्तकें भेंट की |