थुनाग एक दिवसीय दुग्ध उत्पादन प्रशिक्षण शिविर

शिविर में दुग्ध अभिशितन केंद्र लम्बाथाच व दुध अभिषिक्त केंद्र तांदी के अंतर्गत आने वाली 89 सहकारी समिति के साथ जुड़े हुए लगभग 140 दूध उत्पादकों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अधिकारी डॉ0 सत्यपाल कुरहे ने दुध उत्पादक किसानों को स्वच्छ दूध उत्पादन, पशुपालन, पशुओं की देखभाल, रखरखाव, संतुलित आहार, दुधारू पशुओं की नस्ल व नस्ल मे सुधार के साथ-साथ बीमारियों से पशुओं के बचाव के बारे में प्रशिक्षण दिया।
शिविर में लाभ सिंह ने पशुपालकों को स्वच्छ दूध उत्पादन की जानकारी प्रदान की । उन्होंने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा दूध लेने की जानकारी व उसके लाभ के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने साथ ही लोगों को पंजीकृत सहकारी सभा से जुड़ने के लाभ के बारे में भी जानकारी प्रदान की। शिविर में प्रभारी दुध अभिशीतन केंद्र तांदी वेद राम, दुध अभिशीतन केंद्र मोहाल के प्रभारी अमित ठाकुर भी मौजूद रहे।