पुलिस ने पकड़ा 323 ग्राम चिट्टा, उत्तराखंड के 2 आरोपी दबोचे

पुलिस ने पकड़ा 323 ग्राम चिट्टा, उत्तराखंड के 2 आरोपी दबोचे

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  22 फरवरी :  

पांवटा ब्लॉक में पुरुवाला पुलिस थाना की टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार भुड्डी सड़क मार्ग पर महेरु वाला बाई फ़रिकेशन के नजदीक 323 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

 जिले के एसपी एन.एस. नेगी ने बताया कि मामले में दो आरोपियों सोयब खान पुत्र सलीम खान , साकिब खान निवासी गांव जीवन गढ़ पोस्ट ऑफिस अमेदी तहसील विकास नगर, उत्तराखंड को दबोचा हुआ है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।