पुलिस ने गगरेट के अभयपुर से पकड़ी , सोलर लाईटस व पोल
अक़्स न्यूज़ लाइन, ऊना --11 अप्रैल
जिला में लोकसभा चुनावों और दो विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इसी के दृष्टिगत गतदिवस बुधवार को उपमंडल गगरेट के तहत एक व्यक्ति ने सामग्री वितरण को लेकर शिकायत की। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गगरेट पुलिस ने शिकायत के आधार पर अभयपुर गांव के एक घर में दबिश दी। पुलिस ने दबिश के दौरान घर से 52 सौलर पैनल, 52 सौलर लाईटस व 81 जीआई पोल बरामद किए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरामद की गई सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी है। यह जानकारी एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत में चुनावों को प्रभावित करने करने की आशंका थी।
-0-