पुलिस भर्ती : पुरुष वर्ग में शारीरिक परीक्षा में 242 अभ्यर्थी सफल, 696 हुए असफल

पुलिस भर्ती : पुरुष वर्ग में शारीरिक परीक्षा में 242 अभ्यर्थी सफल, 696 हुए असफल

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 15 फरवरी :  
 

पुलिस विभाग द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया के तहत जिला सिरमौर की पुलिस लाइन नाहन में महिला एवं पुरुष आरक्षी पदों हेतु शारीरिक प्रवीणता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक माप-तौल (डंड) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 

इसमें महिला वर्ग की परीक्षा खत्म होने पर आज  पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 1200 अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इनमें से 940 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि शेष अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।  इसमें 242 अभ्यर्थी सफल रहे और 696 अभ्यर्थी  असफल रहे। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, बीम पुल-अप्स एवं शारीरिक माप-तौल (डंड परीक्षा) ली गई। पुरुष अभ्यर्थियों की यह परीक्षा 20 फरवरी तक आयोजित होगी।