पांवटा में युमना घाट के नजदीक पेड़ से लटका शव बरामद, पुलिस ने कब्जे में लिया..

पांवटा में युमना घाट के नजदीक पेड़ से लटका शव बरामद, पुलिस ने कब्जे में लिया..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  20 अप्रैल :  

रविवार को पांवटा में यमुना घाट के नजदीक रास्ते पर पेड से लटकी एकअज्ञात  व्यक्ति के लाश बरामद की है
सूचना मिलते ही पांवटा पुलिस की टीम एसएचओ देवी सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची औऱ पेड़ से लटकी क्षत विक्षत हालत में उतारकर कब्जे ली। पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए पांवटा सिविल अस्पताल भेज दिया है। 

 एसएचओ देवी सिंह ने मौके पर पुष्टि करते हुए कहा कि लगता है कि शव कई दिनो से लटका है। जोकि क्षत विक्षत हालात में था। अभी तक पुलिस स्टेशन में कोई मिसिंग रिपोर्ट दर्ज नही हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है शव की शिनाख्त के लिये कारवाई जारी है।