नाहन: शिमला हाईवे पर जब अचानक आ गई बिल्ली औऱ पलटा गया ट्रक,.

अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 अक्तूबर :
बीती रात नाहन शिमला हाईवे पर अचानक एक बिल्ली के आ जाने ट्रक के इमरजेंसी ब्रेक लगने से शिमला हाईवे पर पलटा गया । गनीमत यह रही कि ट्रक सड़क पर ही पलटा गया अगर खाई में जाता तो जानोमाल का भारी नुकसान हो सकता था।
इस हादसे में ट्रक के चालक परिचालक घायल हो गये जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार गत्ता लेकर शिमला की तरफ जा रहा ट्रक सराहां के टिक्कर पहुंचा तो अचानक बिल्ली आ गई। इस पर जैसे ही ड्राइवर ने ब्रेक लगाई ट्रक अनियंत्रित हो गया।
हादसे की पुष्टि करते हुए एसएचओ जय सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पच्छाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।