पद्मावती कॉलेज की संस्कृति ने बी एससी नर्सिंग के नतीजों प्रदेश में झटका चौथा स्थान...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 09 अप्रैल :
माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा बीएससी के तमाम वर्षों की घोषित परिणामों में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है । कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा है Atal Medical & Research University, Mandi द्वारा घोषित B.Sc 2nd year 4th Semester के परिणाम में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्रा संस्कृति ने पूरे प्रदेश भर में कि चौथा स्थान (SGPA Score) हासिल किया है। महेश्वरी,अनन्या व परविंदर कौर अव्वल रहे।
माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन, माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेटरी सचिन ने छात्राओं को बधाइयां दी और इसका श्रेय उन्होंने कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती रिजी गीवर्गीस तथा समस्त कॉलेज स्टाफ को दिया | कॉलेज सेक्रेटरी सचिन जैन ने बताया कि माता पद्मावती कॉलेज की छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं देकर न केवल माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का बल्कि सिरमौर जिला का भी नाम रोशन कर रही है |