नाहन में श्री श्याम परिवार ने आयोजित किया रक्तदान शिविर..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 08 मार्च :
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को श्री श्याम परिवार नाहन की तरफ से हिंदू आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम परिवार के सदस्यों में रक्तदान के लिए भारी उत्साह नजर आया। शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। महिला शक्ति भी शिविर में रक्तदान करने पहंची। डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों, स्टाफ और श्याम परिवार के स्वयंसेवकों के सहयोग से रक्तदान शिविर सफल रहा।
इस अवसर पर अखिल बंसल अध्यक्ष, मुकेश बंसल, हरीश बंसल, अभिषेक बंसल,अभिनव सिंगला, विशाल लोहिया, संदीप बंसल,नवीन अग्रवाल, गगन चौधरी, रितिष सैनी, विशाल बंसल,अतिन बंसल,वैभव अग्रवाल. कार्तिक, ललित सैनी, केशव ,बंसल, निखिल बंसल, राजीव बंसल, सिमी लोहिया, आरजू बंसल, निधि जैन उपस्थित थे।