देश की पहली वाटर मेट्रो केरल के कोच्चि में....
केरल के कोच्चि में पानी पर दौडऩे वाली भारत की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। अभी तक मेट्रो को अंडरग्राउन या तो जमीन से ऊपर चलती देखी होगी लेकिन ऐसा देश में पहली बार हुआ है कि केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत होने हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इस वाटर मेट्रो को पोर्ट सिटी में 1.136.83 करोड़ रूपये से कोच्चि वाटर मेट्रो को बनाया गया है। इस प्रॉजेक्ट में कोच्चि के आस पास के 10 द्वीपों को शामिल किया साथ ही इसमें बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का भी उपयोग किया गया है। सभी बोट्स एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ साथ ईको फ्रेंडली भी हैं। वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल का उपयोग किया किया गया।