तेज रफ्तारी में चलाते हुए गलत दिशा में आकर मोटर साईकिल को मारी टक्कर पति-पत्नी घायल
नाहन,22 जून : पांवटा से मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में मोटर साइकल परदवा लेने के लिए आ रहे। पति-पत्नी
नेशनल हाइवे पर रुखडी से अगले मोड़ पर छोटा हाथी क वाहन के टक्कर मार देने घायल हो गए दोनो को इलाज के मेडिक ल कॉलेज अस्पताल नाहन में भर्ती करवाया गया है।
जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस थाना में अलीशेर निवासी बातामंडी पांवटा साहिब शिकायत दर्ज करके बताया कि नाहन आने के लिए जब वो रूखडी के नजदीक पहुंचे तो उसी समय एक गाड़ी छोटा हाथी तेज रफ्तार में आई और इसके
चालक ने तेज रफ्तार में चलाते हुए गलत दिशा में आकर इसकी मोटर साईकिल को टक्कर
मार दी जिसके कारण वह दोनों बाईक सहित सड़क में गिर गए तथा उक्त हादसा में पति पत्नी को काफी चोटें लगी। एसपी ने बताया के हादसे में घायल हुए दोनों पति.पत्नी का उपचार हेतू नाहन अस्पताल पहुंचाया गया।
एसपी ने बताया कि आरोपी वाहन के चालक के विरूद्ध पुलिस थाना नाहन में आइपीएस क ी धारा 279, 337, 338 मामला दर्ज कर के मामला दर्ज कर लिया गया है।