डल लेक के सरंक्षण के लिए डेढ़ महीने में तैयार होगी डीपीआर: पठानिया
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने डल लेक के सौंदर्यीकरण और संरक्षण के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं जिसके चलते ही लेक मैन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगावाद को डल लेक के निरीक्षण के लिए सरकार की ओर से आमंत्रित किया गया है तथा अब लेक मैन ऑफ इंडिया आनंद ने डेढ़ महीने के भीतर डीपीआर तैयार करके सरकार को सौंपने का आश्वासन भी दिया है। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि पिछले काफी लंबे अरसे से डल लेक में पानी के रिसाव को लेकर स्थानीय लोग तथा पर्यटन व्यवसायी चिंता जाहिर कर रहे थे जिसके चलते ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने तत्परता के साथ डल लेक की समस्या से निजात दिलाने के लिए कदम उठाया है।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य के अन्य ऐतिहासिक तालाबों के संरक्षण के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे इस के लिए लेक मैन ऑफ इंडिया के माध्यम से राजा का तालाब तथा गोरड़ का मछराज तालाब का भी निरीक्षण भी करवाया गया है। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि डल लेक पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं तथा इसके सौंदर्यीकरण के लिए डिवल्पमेंट कमेटी गठित की जाएगी जिसमें स्थानीय लोगों को शामिल किया जाएगा ताकि कमेटी के सुझावों के अनुरूप ही डल झील के सौंदर्यीकरण और संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल में इको टूरिज्म की असीम संभावनाएं हैं तथा विभिन्न ऐतिहासिक तालाबों को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने का सरकार का प्लान है। इस के लिए वन विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डल लेक तथा नड्डी, मैकलोडगंज में यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। इस अवसर पर एसडीएम संजीव भोट, डीएफओ संजीव कुमार सहित आईपीएच विभाग के अधिकारी तथा होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।