जिला किन्नौर के निचार उपमण्डल को तंबाकू मुक्त पंचायत बनाने हेतु खंड स्तरीय बैठक......
अक्स न्यूज लाइन -- किन्नोर , 11मई - 2023
डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के कैच समुदायक चिकित्सा विभाग के हेड प्रो0 डा सुनील रैना के मार्गदर्शन में आई कैच टीम द्वारा तंबाकू मुक्त पंचायत बनाने हेतु जिला किन्नौर के निचार खण्ड में पंचायती राज संस्थाओं के लिए खंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा की परियोजना समन्वयक डॉ साक्षी एवं जिला समन्वयक डॉ ऐश्वर्या ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव, कोटपा वर्गों, तम्बाकू मुक्त पंचायत बनाने के मापदंड पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होनें बताया कि शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद खरीदना व बेचना कानूनी अपराध की श्रेृणी में आते है। उन्होनें बताया कि तंबाकू मुक्त पंचायत बनने पर 5 लाख रूपये के इनाम का भी प्रावधान है।
बीएमओ निचार डॉ हतिंद्र, ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को तंबाकू मुक्त पंचायत को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।