अक्स न्यूज लाइन सरकाघाट, 23 सितम्बर :
धन्वंतरी दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग के सौजन्य से उपमण्डल सरकाघाट के बरच्छवाड़ में एक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब छोटी काशी ने दवाइयों के वितरण में सहयोग प्रदान किया। इस दौरान शिविर में आए लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यकतानुसार आयुर्वेदिक औषधियाँ वितरित की गईं।
शिविर का शुभारंभ उपमण्डलीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. हेमलता ने भगवान धन्वंतरी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में मर्म चिकित्सा, कपिंग थेरेपी, प्रकृति परीक्षण, सुगर टैस्ट, ऋतुचर्या, दिनचर्या, आहार-विहार और योगा एवं योगासन पर विशेष जानकारी दी गई।
शिविर में औषधीय पौधों की एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें आमजन को खाने योग्य औषधीय जड़ी-बूटियों और उनसे बने पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई। आयुर्वेद की पारंपरिक उपचार पद्धतियों और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
शिविर में डॉ. ज्योति प्रकाश, डॉ. रेणुका, डॉ. सरिता, डॉ. दीपिका, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. पुष्पेन्द्र, डॉ अनिल और डॉ. नेहा सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम व पैरामेडिकल स्टाफ किरन, अश्वनी, योगा श
निर्देशक अविनाश ठाकुर व सपना ने सेवाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आठवाँ पोषण माह भी मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं को पोषण, स्वच्छता और संतुलित आहार की महत्ता के बारे में बताया गया।