ऊना जिले में मुद्रा और सिक्के से भरी बोरियों का जब्ती मामला--3 सदस्यीय समिति की निगरानी में होगी गिनती

ऊना जिले में मुद्रा और सिक्के से भरी बोरियों का जब्ती मामला--3 सदस्यीय समिति की  निगरानी में होगी गिनती

अक्स न्यूज लाइन ऊना, 29 अप्रैल : 

 ऊना जिले में रविवार (28 अप्रैल) को पुलिस के एक उड़न दस्ते द्वारा संतोषगढ़ के पास 82 बोरियों में सिक्के और 01 बोरी में मुद्रा नोट के जब्ती मामले में बरामद धनराशि की गिनती की  निगरानी  के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है

.इसमें ऊना जिले  के जिला कोष अधिकारी, जिला भाषा अधिकारी और परियोजना अधिकारी (हिम ऊर्जा) सदस्य बनाए गएहैं. जिला व्यय निगरानी समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र पाल गुर्जर ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं.  समिति को गिनती प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करने और अगले 2 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

उन्हें गिनती प्रक्रिया के सख्त पर्यवेक्षण के साथ संपूर्ण  प्रक्रिया की सावधानीपूर्वक वीडियो रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.


जब्त की गई पैसों से भरी बोरियों को जिला कोषागार  में सुरक्षित रखा गया है।  इन बोरियों में मौजूद राशि की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए जिला कोष अधिकारी के कार्यालय में गिनती का काम किया जाएगा.