अक्स न्यूज लाइन केलांग 26 अक्टूबर :
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में परियोजना सलाहकार समिति की द्वितीय तिमाही की बैठक केलांग मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजस्व,बागवानी व जनजातीय विकास तथा लोक शिकायत
निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने की। विधायक अनुराधा राणा भी विशेष रूप से बैठक में मौजूद रही। और परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए उन्होंने विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारियों के साथ गत बैठक में जारी किये दिशा निर्देशों की जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने वित्तीय एवं भौतिक कार्यों का ब्यौरा भी तलब किया और संतोष व्यक्त करते हुए कहा की विकासात्मक कार्यों को तेज गति प्रदान करने के लिए विशेष प्राथमिकता रखें ।
समीक्षा बैठक में मंत्री जगत सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के आइटीडीपी लाहौल व उदयपुर उप मंडल के विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर 35 करोड़ 33लाख की धनराशि इस वित्तीय वर्ष में खर्च की जा रही है जिससे इस क्षेत्र के लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
विभाग बार विकास कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विभागीय अधिकारी कृषि, बागवानी, पानी,सड़क, शिक्षा बिजली, व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की लोगों को उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए संयुक्त रूप से जागरूकता शिविरों के आयोजन के माध्यम से लोगों की मांग के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी तौर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं ताकि आम जनमानस को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत चयनित की गई योजनाओं को भी वह प्राथमिकता रखें और उन्हें जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि चुंकि इस क्षेत्र में वर्किंग सीजन बहुत ही सीमित रहता है लिहाजा कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष रूप से ध्यान रखें।
मंत्री जगत सिंह नेगी ने सीमा सड़क संगठन द्वारा एसकेटीटी सड़क निर्माण में एफसीए के मामले को जल्द क्लीयरेंस दिलवाले के लिए वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में विशेष प्राथमिकता रखें विशेष कर उदयपुर -मड़ग्राम से तिन्दी तक, ताकि जल्द ही सड़क नेटवर्क मजबूत हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने वारालाचा दर्रे के शैडो एरिया में नेटवर्क कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए दूर संचार विभाग को निर्देश जारी किये ।
बैठक में उन्होंने अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग से केलांग कस्बे की एंटीफ्रीज पेयजल योजना व सीवरेज योजना के स्टेटस रिपोर्ट को भी तलब किया और योजनाओं के कार्यों को तेज गति प्रदान करने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को इस बात पर बल देते हुए कहा कि जिला में अटल टनल रोहतांग के खुलने के उपरांत पर्यटन के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए जिला में पर्यटन व्यवसाय की अपार संभावनाओं को देखते हुए यहां पर पर्यटन से जुड़े बुनियादी ढांचे को विकसित करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाएं। ताकी जिला में आने वाले सैलानियों को बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हो सके। उन्होंने सिस्सू झील के सौंदर्य करण और कोकसर, सिस्सू तांदी संगम घाट पर डस्टबिन व शौचालय स्थापित करने की बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि दारचा चेक पोस्ट पर पुलिस विभाग को जल्द ही रिकवरी वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा। और सिस्सू में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले भी स्थापित की जाएगी। पुलिस बल को और मजबूती देने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत त्वरित प्रतिक्रिया दल भी गठित किया जाएगा।
बैठक में लाहौल में वन्य प्राणी भालू प्रभावित पंचायतों में जायका प्रोजेक्ट के तहत वाइल्डलाइफ वाचर रखने के प्रावधान की बात करते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी ने निर्देश जारी किए कि वन विभाग पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर मनरेगा कन्वर्जेंस में सामुदायिक फेंसिंग करें ताकि इस समस्या से जल्द निजात मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर हेलीपैड के नजदीक भूमि पर पॉलिटेक्निकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए भी भूमि तलाशी जाए।
बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वन अधिकार अधिनियम में लंबित मामलों को जल्द निपटाया जाए और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक कर लाभान्वित करें ।
बैठक में विधायक अनुराधा राणा ने सिस्सू में बहुउद्देशीय स्टेडियम की जल्द डीपीआर बनाने तथा भूमि उपलब्धता की संभावनायें तलाशी जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किये।
और मंत्री जगत सिंह नेगी से यह आग्रह किया कि आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए अतिरिक्त धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए। ताकि इस परियोजना को धरातल पर अमली जामा पहनाया जा सके और पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।
बैठक के समापन के उपरांत कार्यकारी उपायुक्त एवं एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने मंत्री जगत सिंह नेगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देशों व प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से आम जनमानस को लाभान्वित करने के सभी फलीभूत प्रयास विभागीय समन्वय और टीम वर्क के साथ किए जाएंगे । बैठक से पूर्व उन्होंने मंत्री जगत सिंह नेगी व विधायक अनुराधा राणा को शाल, टोपी खतक व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बैठक का संचालन परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने किया।
बैठक में ज़िला परिषदअध्यक्ष बीना देवी जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सुशील कुमार, मोहनलाल, केसँग राफचिक तथा परियोजना सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य,ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर,पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम,वन मंडल अधिकारी अनिकेत वानवे, एसडीएम उदयपुर केशव राम ,सीमा सड़क संगठन व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।