अक्स न्यूज लाइन केलांग 24अक्टूबर :
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर उप मंडल में राजस्व,बागवानी, जनजातीय विकास एवं लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने 48 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय परिसर कुकुमसेरी में शैक्षणिक खंड एवं छात्र-छात्राओं के छात्रावास भवन की विधिवत रूप से आधारशिला रखी । इस अवसर पर जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि
प्रथम चरण में इस छात्रावास भवन के निर्मित होने पर480 छात्र -छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी और 21 करोड़ की धनराशि व्यय होगी। छात्रावास भवन का निर्माण रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा फ्री फैब्रिकेटेड तकनीक से किया जाएगा।
मंत्री जगत सिंह नेगी यह भी कहा की द्वितीय चरण में शैक्षणिक भवन का कार्य भी जल्द आरंभ किया जाएगा जिस के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को कहा कि विद्यालय परिसर में उपलब्ध भूमि का मास्टर प्लान तैयार किया जाए और अतिरिक्त भूमि के एफआरए -2 के तहत मामला स्वीकृत कर ढांचागत निर्माण तीव्र गति से करवाया जाए ।
उन्होंने यह भी कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में प्रदेश सरकार द्वारा सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है और विशेष कर बच्चों को घर द्वार पर गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है।
विधायक अनुराधा राणा ने मंत्री जगत सिंह नेगी का शैक्षणिक व छात्रावास भवन के आधारशिला रखने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण से ज़िला में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करने में और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में कम समय अवधि होने के चलते निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।और कार्य की प्रगति रिपोर्ट का भी अवलोकन किया जाएगा। इस से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गर्ग मंत्री जगत सिंह नेगी व गणमान्य महानुभावों का स्वागत कियाऔर
विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उप मंडल अधिकारी केलांग रजनीश शर्मा ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी, पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी, एसडीएम उदयपुर केशव राम, परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास विभाग लाहौल मनोज ठाकुर,जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सुशील, केसँग रापचिक,जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षदेवी सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता तथा अभिभावक भी मौजूद रहे।