छात्रों ने 425 पॉली ब्रिक्स का निर्माण किया सैनवाला जमा दो स्कुल में जारी है पर्यावरण गतिविधियां

छात्रों ने 425 पॉली ब्रिक्स का निर्माण किया  सैनवाला जमा दो स्कुल में जारी है पर्यावरण गतिविधियां

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --07 जून  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में विश्व पर्यावरण दिवस व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर अन्तर सदनीय प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण,पेंटिंग,नारा लेखन अन्तर सदनीय प्रतियोगिता व बेकार चीजों से उत्तम चीजों का निर्माण करने एवं पोली ब्रिस्क निर्माण की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इन सभी प्रतियोगिताओं में सभी सदनों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्कु ल के प्रिंसिपल आयूब खान ने बताया कि छात्रों ने 425 पोली ब्रिक्क्स का निर्माण किया है। पॉली ब्रिक्स का प्रयोग वि‌द्यालय प्रांगण में चबूतरा व बेंच के निर्माण में किया जाएगा। उन्होने बताया कि अन्तर सदनीय पोली ब्रिक्स निर्माण प्रतियोगीता में केसरिया सदन ने बाजी मारी।सफ़ेद व नीला सदन दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

प्रिंसिपल अयूब खान ने बताया कि आजकल वि‌द्यालय में समर कैंप के दौरान पर्यावरण से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।