बी.आर.सी.इंस्टीट्यूट टैलेंट सर्च, 470 छात्रों ने दी परीक्षा
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--24 दिसंबर
छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग के लिए विख्यात शहर के जाने माने बी.आर.सी इंस्टीट्यूट में आज रविवार को टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया। 470 छात्रों ने परीक्षा दी। इंस्टीट्यूट लगभग 20 साल से टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन करता आ रहा है।
जिसमें जिला सिरमौर के सभी स्कूलों के छात्र बढ़ चढ़ कर भाग लेते है।
टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित निर्धारित आज के कम्पीटीशन्स के युग में करना है ताकि छात्रअपना लक्ष्य प्राप्त कर सके।
बी.आर.सी. इंस्टीट्यूट के समन्वयक पवन ममगई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नीट और जेईई मेन्स, एडवांस और एन.डी.ए. परीक्षाओं की तैयारी करवाता है। उन्होने बताया कि इंस्टीट्यूट प्रति वर्ष शत् प्रतिशत परिणाम रहता है। 2022-23 में भी इंस्टीट्यूट ने सिरमौर में अच्छे परीक्षा परिणाम दिए है।
बी.आर.सी. समन्यवक ने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आगे बढऩे के लिए विद्यार्थियों को माता पिता व शिक्षकों का मार्ग दर्शन बहुत जरूरी है साथ साथ कड़ी मेहनत सफलता की कुं जी है।