नाहन:39 वाहन कब्जे में, खनन माफिया के खिलाफ पुलिस का एक्शन,रातभर 48 घन्टे चली कारवाई...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 जनवरी :
जिला सिरमौर में खनन माफिया के खिलाफ पुलिस की बीते 48 घन्टे चली कारवाई में 39 वाहन कब्ज़े में लेकर चालान किए गए हैं। एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है।
एसपी ने बताया कि इस बड़ी कारवाई में 19 और 20 जनवरी, को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 39 वाहनों को जब्त किया गया है।
नेगी ने बताया कि कब्ज़े में लिए गए इन वाहनों में ट्रैक्टर, डम्पर और ट्राला शामिल हैं। सभी वाहन खनन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में जब्त किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि पांवटा साहिब में 19 वाहन,नाहन में 7 वाहन,माजरा में 3 वाहन, राजगढ़ में 1 वाहन,पुरुवाला में 4 वाहन, कालाअम्ब में 1 वाहन,रेणूका जी मे 2 वाहन व पच्छाद पुलिस स्टेशन के तहत 2 वाहन जब्त किए गए हैं।
नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस का खनन माफिया को सख्त संदेश है कि अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।




