अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 10 सितम्बर :
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 25 वर्ष से कम आयु के अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है। अग्रणी जिला प्रबंधक कांगड़ा तिलक राज डोगरा (एलडीएम) ने जानकारी दी कि आरबीआई द्वारा इस क्विज का आयोजन चार स्तरों पर किया जाएगा, जिसमें जिला, राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी में टीम भाग ले सकेंगी तथा प्रत्येक टीम में 2 प्रतिभागी होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महाविद्यालयों को आरबीआई की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा, उसके बाद इच्छुक छात्र अपने कॉलेज का चयन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। महाविद्यालयों एवं टीमों का पंजीयन 17 सितम्बर, 2024 तक ऑनलाइन किया जायेगा।
बकौल एलडीएम, जिला स्तर पर क्विज का प्रथम चरण 19 से 21 सितम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा। अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य और उसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले राष्ट्रीय स्तर की क्विज में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता को दो लाख रूपये, प्रथम उपविजेता को 1.5 लाख रूपये और द्वितीय उपविजेता को एक लाख रूपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कार राशि के रूप में विजेता को पांच लाख, प्रथम उपविजेता को चार लाख और द्वितीय उपविजेता को तीन लाख रूपये दिए जांएगे। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को दस लाख, प्रथम उपविजेता को आठ लाख व द्वितीय उपविजेता को 6 लाख रूपये आरबीआई द्वारा पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।