कोनार्क ग्रुप्स द्वारा मोक्षधाम नाहन के लिए ₹2.51 लाख की धनराशि भेंट 

कोनार्क ग्रुप्स द्वारा मोक्षधाम नाहन के लिए ₹2.51 लाख की धनराशि भेंट 

अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 अप्रैल : 


आज नाहन स्थित मोक्षधाम में एक गरिमामय अवसर पर कोनार्क ग्रुप्स, मोगीनंद काला अंब की ओर से ₹2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपए) की धनराशि दान स्वरूप प्रदान की गई। यह सहयोग कोनार्क ग्रुप्स के निदेशक ठाकुर रूपेन्द्र सिंह द्वारा विधायक अजय सोलंकी की उपस्थिति में मोक्षधाम समिति को भेंट किया गया।


इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि यह योगदान न केवल मोक्षधाम के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण को गति देगा, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी सशक्त बनाएगा। ठाकुर रूपेन्द्र सिंह का यह कार्य समाज के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल है। मैं मोक्षधाम समिति के सभी सदस्यों का भी हृदय से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।"


ठाकुर रूपेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे मोक्षधाम जैसे पवित्र स्थल के लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह केवल एक दान नहीं, बल्कि समाज के प्रति मेरे उत्तरदायित्व का छोटा सा प्रयास है। भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सहभागिता जारी रखूंगा।"


मोक्षधाम समिति ने कोनार्क ग्रुप्स और विशेष रूप से ठाकुर रूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग मोक्षधाम के निर्माण एवं सुविधाओं के विस्तार में सहायक सिद्ध होगा। समिति ने विधायक अजय सोलंकी के निरंतर मार्गदर्शन एवं समर्थन के लिए भी विशेष धन्यवाद प्रकट किया।