कालाअंब के एक उद्योग में 42 वर्षीय कामगार की करंट लगने से मौत

कालाअंब के एक उद्योग में 42 वर्षीय कामगार की करंट लगने से मौत
अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 सितंबर : 
 
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक उद्योग में एक कामगार की करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कालाअंब के निजी उद्योग में बतौर ऑपरेटर कार्यरत बलराम सिंह गुरुवार सुबह जब अपनी ड्यूटी पर पहुंचा और मशीन चालू की इसी दौरान उसे अचानक तेज करंट का झटका लगा। करंट लगने से वह मौके पर गिर पड़ा। साथी कामगारों ने इसकी सूचना तुरंत फैक्ट्री प्रबंधन को दी। हादसे के तुरंत बाद मृतक बलराम को कालाअंब के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बलराम सिंह पुत्र मुसाफिर निवासी राजवाड़ा, जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
 
हादसे की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस थाने  की टीम थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कालाअम्ब के एक उद्योग में करंट लगने से कामगार की मौत हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।