कांगड़ा जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध है नशा मुक्ति क्लीनिक सेवाएं

कांगड़ा जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध है नशा मुक्ति क्लीनिक सेवाएं

 अक़्स न्यूज लाइन, धर्मशाला--15 दिसंबर

कांगड़ा जिले के 7 स्वास्थ्य संस्थानों में नशा मुक्ति क्लीनिक सेवाएं शुरू की गई हैं। इन अस्पतालों में ये सेवाएं हर हफ्ते 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को दोपहर बाद 2 से 4 बजे तक मिल रही हैं। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने राष्ट्रीय नार्काे समन्वय पोर्टल (एनकॉर्ड) के तहत बनी जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक के उपरांत दी। धर्मशाला में आज (शुक्रवार) को आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा हितेश लखनपाल भी उपस्थित रहे।

एडीसी ने बताया कि जिले के जिन 7 अस्पतालों में ये सेवाएं आरंभ की गई हैं उनमें जोनल अस्पताल धर्मशाला के साथ साथ सिविल अस्पताल ज्वालामुखी, शाहपुर, नूरपुर, इंदौरा, देहरा और पालमपुर शामिल हैं। इन संस्थानों में नशा मुक्ति के मामलों को डील करने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक और स्टाफ मौजूद है। साथ ही वहां नशा मुक्ति से जुड़ी सभी दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।