कांगू-धनेटा की 11 पंचायतों की मेधावी बेटियों को किया सम्मानित
उन्होंने इन प्रतिभाशाली बेटियों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया। इस अवसर पर शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियांे कंचन बाला, अदिति ठाकुर, नेहा गौतम, मुस्कान, अंबिका, सुहानी शर्मा, अक्षिता पठानिया, पल्लवी पठानिया, कनिका शर्मा, आकृति शर्मा, शहनाज़, निशा ठाकुर, कनिका, अकांक्षा, संस्कृति, पलक कुमारी, पलक, मन्नत मेहरा, सलोनी, पायल, यशिता गुलेरिया, अंशू, रितिका, दिपांशी शर्मा, दीक्षा, रितिका, अदिति धीमान, अदिति कुमारी, अंजली देवी, रिज़वान और इशिता आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन बेटियों के अविभावक, वृत पर्यवेक्षक भागीरथ, सिद्धार्थ, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों ने भी बच्चियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए विभाग के इन प्रयासों की सराहना की।