ऑपरेशन लोट्स पर बोले बिन्दल कांग्रेस 43 से रह गए 34 विधायक

ऑपरेशन लोट्स पर बोले बिन्दल कांग्रेस 43 से रह गए 34 विधायक

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 21 मई 

बीजेपी राज्य प्रमुख डा राजीव बिंदल ने भाजपा के ऑपरेशन लोट्स पर मीडिया के पूछे गए सवाल पर कहा कि कांग्रेस 43 विधायकों में से 34 विधायक रहे गए है। 1 जून को वोटिंग के  बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या का ग्राफ और नीचे जाने वाला है। गौरतलब है कि जब से सूबे में कांग्रेस सरकार के लिए सियासी संकट उपजा है और कांग्रेस विधायक छीटके है तब से  अप्ररेशन लोट्स के चर्चा में है लेकिन बाद में मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के नेता अप्ररेशन लोट्स  फेल होने और कभी पूरा न होने का दावा करके भाजपा पर निशाना साधते रहे है।

उधर बिंदल ने आरोप लगाया कि सूबे में मुख्यमंत्री से न विधायक काबू में आ रहे है संभाले और ही सीएम से सरकार चलाई जा रही है। ऑपरेशन लोटस को तो सीएम के विधायक ही कामयाब बना देगें। बिंदल ने दावा किया कि 1 जून को प्रदेश की जनता सुखविंदर सिंह सुक्खू को करारा जवाब देगी। सत्ता में आकर डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने जो चुनाव के दौरान गारंटरयां दी गई थी उनमें से एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है।