जन सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए गूगल प्रदेश सरकार के सहयोग से एम्पावरमेंट प्लेटफॉर्म विकसित करेगाः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और आधुनिक प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित कर रही है। राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में गूगल को विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने कंपनी से राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में निवेश करने पर विचार करने को कहा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्रम और रोजगार विभाग के माध्यम से गूगल के साथ मिलकर ‘पीपल्स एम्पावरमेंट प्लेटफॉर्म’ विकसित करने की योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म से लोगों को प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और कारपेंटर जैसे कुशल सेवा प्रदाताओं तक पहुंच सुनिश्चित होगी, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी और असंगठित क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जन शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करने के लिए सरकार मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 को जनरेटिव एआई के साथ अपग्रेड करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने और शिक्षण विधियों को आधुनिक बनाने के लिए राज्य में दो सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में एआई-आधारित शिक्षण मॉड्यूल का संचालन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी में कृषि और आपदा तैयारियों में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि सटीक मौसम पूर्वानुमान से स्थानीय प्रशासन द्वारा समय पर बेहतर कार्य योजना और प्रतिक्रिया सुनिश्चित कर जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, सचिव शिक्षा राकेश कंवर और गूगल इंडिया के वरिष्ठ प्रतिनिधि, क्षितिज उप्पल और राजीव गुप्ता भी उपस्थित थे।