मुख्यमंत्री से मिले विभिन्न जिलों के एपीएमसी अध्यक्ष, किसानों-बागवानों के लिए सराहनीय योजनाओं पर जताया आभार

अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में विपणन बोर्ड के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ-साथ सभी जिलों की एपीएमसी के पदाधिकारियों, कृषि, उद्यान तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री के साथ भेंट के दौरान अजय शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों के लिए अलग से न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा से किसान-बागवान प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होंगे तथा उनकी आय में काफी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि हल्दी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और जिला हमीरपुर में स्पाइस पार्क की घोषणा भी किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण आर्थिकी को बल देने केे लिए बजट में कई सराहनीय घोषणाएं करके मुख्यमंत्री ने एक दूरदर्शी सोच का परिचय दिया है। इससे आम किसानों की आय में काफी वृद्धि होगी और खेती से मुंह मोड़ रही युवा पीढ़ी भी खेती की ओर आकर्षित होगी। सभी पदाधिकारियों ने राज्य कृषि विपणन बोर्ड की बैठक आयोजित करने के मुख्यमंत्री के निर्देशों का भी स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम किसानों और बागवानों तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर सभी एपीएमसी भी तत्परता के साथ कार्य करेंगी।