टीबी तथा एचआईवी उन्मूलन पर की चर्चा

टीबी तथा एचआईवी उन्मूलन पर की चर्चा
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 07 जून : 
 मेडिकल ऑफिसर  स्वास्थ्य, डॉ. आर.के. सूद ने आज स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास आधिकारी (सीडीपीओ) विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।

   इस बैठक मैं एचआईवी अधिनियम 2017 और टीबी उन्मूलन पर चर्चा की गई। मेडिकल आफिसर स्वास्थ्य डा आरके सूद ने कहा कि टीबी के उन्मूलन के लिए सभी का रचनात्मक सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीबी को समाप्त करने के लिए विश्व स्तर पर पहल की गई है।

   उन्होंने कहा कि टीबी एवम् एचआइवी एड्स से संबंधित व्यापक वित्तीय बोझ को कैसे कम किया जा सकता है, इस पर भी ध्यान दिया गया है। इस अवसर पर टीबी को समाप्त करने के विभिन्न तरीकों पर सुझाव दिए और निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों के लिए पोषण की दिशा में ध्यान देने के लिए भी चर्चा की। इस अवसर पर एकीकृत बाल विकास योजना से जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा तथा ब्लॉक भवारना की सरिता तथा प्रतिभा ने निक्षय मित्र के रूप में अपना पंजीकृत करवाया।