अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 07 मार्च :
उपनिदेशक मत्स्य कार्यालय पतलीकूहल द्वारा गठित उड़न दस्ते ने आज दिनांक 7 मार्च को पतली कुहल से मनाली तक छापेमारी की इस कड़ी में मनाली मीट मार्केट और स्थानीय रेहडी फड़ी वालों वांहग क्षेत्र तक चेक किया गया । इस कड़ी में मनाली मीट मार्केट में एक चालान हिमाचल प्रदेश मत्स्य अधिनियम 2020 के तहत किया गया और ₹700 बाबत जुर्माना वसूला गया ।