इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स ऊना की पहल, टीबी मरीजों के लिए पोषण सहायता
उन्होंने इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्ज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनों के प्रति इंडियन ऑयल उ.क्षे. पाइपलाइन ने प्रतिबद्धता दर्शाई है जो उन्होंने कहा कि यह पहल सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों और कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रयासों के बीच सहयोग को और मज़बूत करेगी। इसके अलावा यह प्रयास टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जन सहभागिता की दिशा में प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।
ये किटें उ.क्षे.पा. ऊना के स्टेशन इंचार्ज अमनदीप भारद्वाज और प्रचालन प्रबंधक अंचित गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा को सौंपीं। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया और जिला टीबी अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर भी मौजूद रहे।




