आशा कार्यकर्ताओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का सफल आयोजन

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर एवं हेल्पएज इंडिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर के सहयोग से सदर स्वास्थ्य खंड की आशा कार्यकर्ताओं के लिए कल्याण भवन, बिलासपुर में मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना, मानसिक रोगों को पहचानने की क्षमता विकसित करना तथा मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों एवं उनके परिजनों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करना था। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि पाल ने किया। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारियों को लेकर समाज में जो भ्रम और संकोच है, उसे दूर करना आवश्यक है। मानसिक रोग भी अन्य शारीरिक बीमारियों की तरह होते हैं, जिनका समय पर उपचार संभव है।
कार्यशाला में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. ज्योत्सना ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने समुदाय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आशा कार्यकर्ताओं को व्यवहारिक सुझाव और संवाद कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया।
इस अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यशाला में सहभागिता करने वालों की सक्रियता और जिज्ञासा स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करती है कि वे अपने क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार, हेल्पएज इंडिया से राकेश ठाकुर, रेड क्रॉस वॉलंटियर्स तथा लगभग 30 आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।