पर्यटन स्थल काजा में खुला जाइका वानिकी परियोजना का आउटलैट

पर्यटन स्थल काजा में खुला जाइका वानिकी परियोजना का आउटलैट
अक्स न्यूज लाइन काजा 13 अक्टूबर : 
पर्यटन स्थल काजा में जाइका वानिकी परियोजना का मल्टी पर्पज सेल आउटलैट खुल गया। वाइल्ड लाइफ स्पीति के तत्वावधान में लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने रविवार को उद्घाटन किया। उन्होंने आउटलैट में रखे उत्पादों का निरीक्षण भी किया। अनुराधा राणा ने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना प्रदेश के ग्रामीणों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि वन पारिस्थिति तंत्र प्रबंधन के साथ-साथ यह परियोजना लोगों की आजीविका सुधार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। अनुराधा राणा ने परियोजना के इस कार्य के लिए जमकर सराहना की। गौरतलब है कि काजा जैसे पर्यटन क्षेत्र में देश-विदेश से सैलानी दस्तक देते हैं। ऐसे में इस आउटलैट में स्पीति के प्राकृतिक उत्पादों की बिक्र होगी। छरमा चाय, छरमा जूस, गर्म जुराबें, गलीचे, गर्म कंबल समेत कई अन्य उत्पादों की बिक्री होगी। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी वण्य प्राणी स्पीति मंदार उमेश जेवरे, सहायक अरण्यपाल चमन ठाकुर, विषय वस्तु विशेषज्ञ आशुतोष पाठक, एफटीयू कॉ-ऑर्डिनेटर मिनाक्षी बोद्ध, वन विभाग एवं परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।