मंडी के गुलशन गर्ग बने वॉयस ऑफ शिवरात्रि, विजेताओं को डीसी अपूर्व देवगन ने किया सम्मानित

विकास विके ने पहले राउंड में बॉलीबुड गीत तेरी दिवानी गाना गाया। दूसरे राउंड में पंजाबी लोक गीत जोगी उतर पहाड़ों आया तथा तीसरे राउंड में अलवेला सजन आयोेरे गाया। आनंद कुमार ने पहले रांउड में बॉलीबुड गीत तुमसे मेरी लगन लगी गाया। दूसरे राउंड में सुकेत का फोक गीत लाड़ी सरजुए साठ बोलो गाया और तीसरे राउंड में कुहु कुहु बोले कोयलिया गाया।
निर्णायक मंडल में सहायक प्रोफैसर डिग्री कॉलेज सुजानपुर से डॉ उमा, सहायक प्रोफैसर डिग्री कॉलेज कोटसेरा से डॉ हेमराज चंदेल, सहायक प्रोफैसर डिग्री कॉलेज बिलासपुर से डॉ मनोहर और बालीबुड सिंगर अरविंद सिंह राजपुत शामिल थे। वॉयस ऑफ शिवरात्रि प्रतियोगिता एडीसी एवं सांस्कृतिक उप समिति के अध्यक्ष रोहित राठौर की देखरेख में आयोजित किया गया।
सभी विजेताओं ने कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव में वॉयस ऑफ शिवरात्रि का आयोजन करना जिला प्रशासन मंडी का सराहनीय प्रयास है। इससे नवोदित कलाकारों को इतने बड़े मंच में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। वॉयस ऑफ शिवरात्रि प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन के माध्यम से 10 प्रतिभागी चुने गए थे।