नाहन : माघी मानने आये थे और अग्निकांड में जिंदा जल गए 6 रिश्तेदार.. शवों की शिनाख्त में जुटी एसएफएसएल टीम...

नाहन : माघी मानने आये थे और अग्निकांड में जिंदा जल गए 6 रिश्तेदार.. शवों की शिनाख्त में जुटी एसएफएसएल टीम...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 जनवरी : 
बीती रात थाना संगड़ाह के तहत  तलंगाना गाँव हुए अग्निकांड में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मौत का शिकार बने सभी लोगों यहां 
इंद्रा देवी के यहां माघी का त्यौहार मनाने शिमला के नेरवा से आए हुए थे।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में शवों की पहचान के लिए जुन्गा से आई एसएफएसएल टीम मौके पर जुटी है।एसपी ने खुद मौके का जायजा लिया है। 
एसपी ने बताया कि इस हादसे में  इन्द्रा देवी पत्नि स्व0 श्री यशवंत सिह निवासी गांव तलांगना डा0 घण्डूरी तह0 नौहराधार,विजय सिह पुत्र श्री नेत्र सिह निवासी गांव तलांगना डा0 घण्डूरी तह0 नौहराधार,भीम सिह पुत्र श्र गुरदयाल सिह निवासी गांव तलांगना डा0 घण्डूरी तह0 नौहराधार,मीन सिह पुत्र श्री अतर सिह निवासी गांव तलांगना डा0 घण्डूरी के घर अग्नि कांड में ध्वस्त हुए है। विजय सिह, भीम सिह, मीन सिह के घर भी जले है।

एसपी ने बताया कि   इन्द्रा देवी के घर में माघी के त्यौहार में बतौर मेहमान आये हुए 06 रिश्तेदारों की।अग्निकांड में मौत हुईं हैं।।मरने वालों में 
1 नरेश कुमार पुत्र श्री दूर्गा राम निवासी गांव व डा0 टपरोली तह0 नौहराधार जिला सिरमौर हि0 प्र0 व उम्र 50 साल (दामाद) 
2. श्रीमति तृप्ता वी पत्नि श्री नरेश कुमार निवासी गांव व डा0 टपरोली तह0 नौहराधार जिला सिरमौर हि0 प्र0 व उम्र 44 साल (बेटी) 
3. श्रीमति कविता पत्नि श्री लोकेन्द्र निवासी गांव विजर ड़ा0 देवत तह0 नेरवा जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र व उम्र 36 साल (बेटी) 
4. कृतिका पुत्री श्री श्री लोकेन्द्र निवासी गांव विजर ड़ा0 देवत तह0 नेरवा जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 13 साल 
5. सारिका पुत्री श्री लोकेन्द्र निवासी गांव विजर ड़ा0 देवत तह0 नेरवा जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 09 साल 
6. कार्तिक पुत्र श्री लोकेन्द्र निवासी गांव विजर ड़ा0 देवत तह0 नेरवा जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 03 साल शामिल हैं।
   एसपी ने बताया कि  कुछ शवों को निकाल लिया गया है जिनकी पहचान की जा रही है । घटना के कारणों का पता लगाने व शवों की पहचान के लिए SFSL जुन्गा से टीम मौका पर मौजूद है। इन्द्रा देवी के दामाद  लोकेन्दर पुत्र श्री जोगेन्दर सिंह निवासी गांव विजर ड़ा0 देवत तह0 नेरवा अग्निकांड में घायल हुए हैं जिसे तुरन्त इलाज के लिये भेज दिया गया था। घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।