अंडर 14 छात्र वर्ग प्रतियोगिता में सनौरा स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल का ख़िताब... 37 स्कूलों के 462 छात्र खिलाडियों ने दिखाया दमखम
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 20 अगस्त
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनौरा में आयोजित शिक्षा खण्ड राजगढ़ की छात्र वर्ग की अंडर-14 खण्ड स्तरीय खेलकूद व् सांस्कृतिक प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा को आल्र राऊंड बेस्ट स्कूल चुना गया | समापन समारोह में प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी ने बतोर मुख्यातिथी शिरकत की | उन्होंने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो से बच्चो का शारीरिक , बोदिक और मानसिक विकास होने के साथ साथ उनमे अनुशासन , परिश्रम और प्रतिस्वर्धा की भावना उत्पन्न होती है |उन्होंने कहा कि विद्यालय की परीक्षा कक्ष की मांग को शीघ्र पूरा किया जायेगा |
उन्होंने इस अवसर पर विजेता और उपविजेता छात्र खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये और अपनी ओर से 11 हजार रूपए की राशी प्रदान की |इससे पहले मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य देशराज पुंडीर ने मुख्यातिथी तथा विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के दौरान हुई गतिविधियों की जानकारी दी | उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 37 स्कूलों के 462 छात्रों ने भाग लिया | खेल प्रतियोगिता के प्रभारी पी ई टी सुखदेव भारद्वाज ने बताया कि बालीबाल का ख़िताब सनियो दीदग के नाम रहा जिसने फाईनल मुकाबले में मिडल स्कूल पाब को पराजित किया | खो-खो में उच्च विद्यालय धरोटी ने दुधम मतियाना को पराजित कर ट्राफी अपने नाम की |कब्बडी में सनौरा विजेता और छोगटाली स्कूल उप-विजेता रहे |
बेड मिन्टन में सनौरा ने पहला और गुरुकुल पीच वैली स्कूल राजगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया | योगा में सनौरा पहले और मानवा खनियुड़ स्कूल दुसरे स्थान पर रहे |जुडो में छोगटाली स्कूल पहले और मांडियाघाट दुसरे स्थान पर रहे | कुश्ती में मांडियाघाट ने प्रथम तथा कोटला बांगी ने द्वितीय स्थान हासिल किया | कुश्ती मुकाबलों में 41 किलो वर्ग में मांडियाघाट के रोहित , 44 किलोवर्ग में मांडियाघाट के ईशान चौहान , 48 किलोवर्ग में ज्ञानकोट के आदर्श , 52 किलोवर्ग में कोटला बांगी के कुनाल कंवर और 57 किलोवर्ग में कोटला बांगी के रूद्र ने प्रथम स्थान हासिल किया |
चेस प्रतियोगिता में धरोटी प्रथम और नेहर बाग़ दुसरे स्थान पर रहे | वहीँ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोक नृत्य में दुधम मतियाना स्कूल विजेता रहा | समूहगान में गुरुकुल पीच वैली ने प्रथम तथा एस वी एन स्कूल राजगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | गुरुकूल पीच वैली स्कूल राजगढ़ के अभिजय ने भाषण प्रतियोगिता में तथा कुणाल ने एकल गायन में प्रथम स्थान हासिल किया | वन एक्ट प्ले में मिडल स्कूल कुफरपाल विजेता रहा |