मंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा हिमाचल दिवस समारोह

मंगलवार को समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे और अपना शुभ संदेश देंगे। मुख्य अतिथि इससे पहले संकन गार्डन में शहीद स्मारक पर और गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि मार्च पास्ट पुलिस, गृह रक्षक, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड सहित शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा किया जाएगा। समारोह में विभिन्न स्कूलों व अन्य संस्थानों द्वारा लोक संस्कृति और देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए शिक्षा, भाषा और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह पटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।