सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ अभियान के तहत शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता, 25 हजार रूपए का इनाम

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ अभियान के तहत शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता, 25 हजार रूपए का इनाम
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 3 जनवरी: 
परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत जिला बिलासपुर में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आरटीओ राजेश कुमार कौशल ने दी।
उन्होंने बताया कि लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए परिवहन निदेशालय की ओर से सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के तहत 18 या इससे अधिक आयु के व्यक्ति सड़क सुरक्षा पर शॉर्ट फिल्म या वीडियो बनाकर परिवहन विभाग को ई-मेल या विभाग के कार्यालय के पास उपलब्ध करवा सकते हैं।

प्रतिभागी 15 फरवरी 2026 तक वीडियो भेज सकते हैं। शॉर्ट फिल्म में थीम सड़क सुरक्षा रहेगा। वीडियो व शॉर्ट फिल्म हिंदी व अंग्रेजी भाषा में बनेंगी और पांच मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। परिवहन निदेशालय की ओर से बेहतरीन वीडियो का चयन किया जाएगा। इसके बाद 18-25 आयु, 25-32, 32-40 और 40 से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों की ओर से बनाई गई वीडियो पर 25-25 हजार रुपये कैश और ट्रॉफी दी जाएगी। 20 विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें प्रत्येक प्रतिभागी को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।