सौगात : हरोली की ग्राम पंचायत रोड़ा में बनेगा सैनिक सदन

सौगात : हरोली की ग्राम पंचायत रोड़ा में बनेगा सैनिक सदन
अक्स न्यूज लाइन ऊना 20 सितंबर : 
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के सतत प्रयासों से ऊना जिले के पूर्व सैनिकों को बड़ी सौगात मिली है। लंबे समय से प्रतीक्षित सैनिक सदन का निर्माण अब हकीकत बनने जा रहा है। जिला प्रशासन ने हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत रोड़ा में इस उद्देश्य के लिए 4 कनाल भूमि सैनिक कल्याण विभाग को हस्तांतरित कर दी है।

बता दें, जिले में करीब 13 हजार पूर्व सैनिक हैं और उनके परिवारों के लिए विशेष सुविधाओं की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए इसे तेजी से सिरे चढ़ाया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सैनिक देश की सीमाओं पर हमारे लिए खड़े रहते हैं। उनकी सेवा और सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सैनिक सदन न केवल पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं के समाधान का केंद्र बनेगा, बल्कि यह उनके सम्मान का प्रतीक भी होगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि यहां पूर्व सैनिकों की जरूरतों के अनुरूप जल्द से जल्द एक सुंदर भवन तैयार हो।

वहीं, उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन सैनिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सदन का निर्माण समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि पूर्व सैनिक जल्द से जल्द इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

जिला सैनिक कल्याण के उप निदेशक कर्नल एस. के. कालिया ने बताया कि सैनिक सदन का नक्शा पूर्व सैनिकों की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किया जा रहा है। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है । इसमें सभागार, ठहरने की सुविधाओं के साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी होंगी, ताकि सभी पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार इसका लाभ उठा सकें।