राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महांमत्री भाजपा डाॅ. सिकंदर कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट
डाॅ0 सिकंदर कुमार ने प्रधानमंत्री जी से हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार, मण्डी, पांवटा साहिब, हमीरपुर, बिलासपुर में नेशनल हाईवे के निर्माण का विषय रखा। उन्होनें हिमाचल प्रदेश में एम्स जैसा अत्याधुनिक स्वास्थ्य संस्थान देने के लिए और 4 मैडिकल काॅलेज देने के लिए भी विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होनें एम्स में शीघ्र सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया।
डाॅ0 सिकंदर कुमार ने हिमाचल प्रदेश में हाईडल प्रोजेक्टस के बारे में प्रधानमंत्री जी से चर्चा की। उन्होनें किन्नौर व रेणुका बांध के लिए केन्द्र से शीघ्र धनराशि स्वीकृत करने का भी आग्रह किया।
डाॅ0 सिकंदर कुमार ने इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी प्रधानमंत्री जी से बातचीत की और नरेन्द्र मोदी जी ने भी सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक आगामी कार्यवाही का आश्वासन दिया।