सुमित खिम्टा ने अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ
अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 नवम्बर :
इस सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने खूब रंग जमाया। सांय 5ः00 बजे से आरंभ हुई इस संध्या में जिला सिरमौर के स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक मोहन सिंह चैहान, किशन वर्मा, वाॅयस आॅफ सिरमौर रह चुके दलजीत सिंह ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। इस संध्या के दौरान नाटीयों के रंग के अलावा जम्मू-कश्मीर की लोक संस्कृति व उत्तराखंड के डोली नृत्य की झलक भी देखने को मिली।
चैथी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार रहे विक्की चैहान, सुरेश शर्मा और हिमांशी तंवर ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया। सुरेश शर्मा ने गोरा-गोरा मुखडा से कार्यक्रम की शुरूआत की जिसके बाद उन्होंने क्या चल रहा है भाईजी, तेरी परोंठी लागा रेडिया जैसे प्रचलित लोकगीत गाकर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरन जैसे ही हिमांशी तंवर ने मंच पर अपनी सुरीली आवाज के साथ कार्यक्रम का आगाज किया तो दर्शकों ने तालियों व सिटियों के साथ उनका अभिनंदन किया।
हिमांशी तंवर ने यार मेरा तितलियां बरगा, हो लाल मेरी पंजाबी और फिल्मी नगमें सुनाकर दर्शकों को अपने बीच बांधे रखा।
इस सांस्कृतिक संध्या के आखिरी दौर में लोक गायक विक्की चैहान ने मंच पर आते ही एक के बाद एक लोक गीतों की झड़ियां लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। विक्की चैहान ने नाटी लागे नाचदे, भींडरू नी मानयों मेरे जाना चूरपूडा, मेरे मंगना मे तुम्हारा क्या काम है जैसे अपने प्रचलित हुए लोकगीतों को गाकर खूब तालियाँ बटोरी।